अंतर्मन में उद्वेलित भावों को अभिव्यंजित करने का सूक्ष्म प्रयास.....
Sunday, 22 May 2011
मन के उद्गार
कुछ कर गुज़रने की आग हमें जीने नहीं देती ,
कुछ न कर पाने का अहसास हमें सोने नहीं देता |
यकीं की चिंगारी अश्क पीने नहीं देती ,
अटल इरादा शिकस्त पर भी रोने नहीं देता ||
No comments:
Post a Comment